alt="" width="589" height="356" /> तस्वीर- तबरेज की पत्नी शाहिस्ता परवीन परिजन के साथ[/caption] इसे पढ़ें- मध्य">https://lagatar.in/madhya-pradesh-rahul-gandhi-said-bjps-hatred-towards-tribals-dalits-came-to-the-fore-due-to-sidhi-incident/">मध्य
प्रदेश : राहुल गांधी ने कहा, सीधी की घटना से आदिवासियों-दलितों के प्रति भाजपा की नफरत सामने आयी इससे पहले इस केस से जुड़े सभी पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने तबरेज अंसारी की हत्या में संलिप्त पाते हुए 10 आरोपियों को 27 जून को दोषी करार दिया था. जिन लोगों को दोषी करार दिया गया था, उनकी सजा की बिंदु पर बुधवार को सुनवाई हुई. इस दौरान सुबह से तबरेज की पत्नी शाहिस्ता परवीन और अन्य परिजन कोर्ट में मौजूद थे. बता दें कि 18 जून 2019 को मोटर साइकिल चोरी करने के आरोप में सरायकेला में भीड़ ने एक 24 साल के युवक को पकड़ा था. पकड़े गए युवक की लात घूसों, लाठी, डंडे से पिटाई की गई थी. घटना के 4 दिन बाद 22 जून को उसकी मौत हो गयी थी. मृत युवक का नाम तबरेज अंसारी था और इसकी मौत को मॉब लिंचिंग करार दिया गया था. इसे भी पढ़ें -मणिपुर">https://lagatar.in/manipur-violent-mob-attacks-security-forces-camp-tries-to-loot-weapons-one-person-killed-in-retaliatory-firing/">मणिपुर
: हिंसक भीड़ ने सुरक्षा बलों के शिविर पर हमला किया, हथियार लूटने की कोशिश, जवाबी फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत [wpse_comments_template]